प्रैंक कॉल से बचके...

*हैलों, मुबारक हो, आपने लक्की ड्रा में टाटा सफारी जीती है ! मैं आपको अकाउंट नंबर भेज रहा हूं, कृप्या इसमें 8500 रूपये जमा करवा दिजिए ! इस तरह के फोनकाल से रहे सावधान*

हैलों, मैं होमशाप से बोल रहा हूं। आपका नाम राजेश है। जी हां, कहीए। आप कठुआ में रहते है। आपके पिता जी का नाम रमेशचंद्र है। जी हां। आपक ा घर नंबर 214 है। हां, पर क्यों पूंछ रहे है ये सब। तभी फोन करने वाला व्यक्ति कहता है। मुबारक हो, आपने लक्की ड्रा में टाटा सफारी जीती है। पहला, वो कैसे, कब, कौन है आप? आपने पिछले महीनें हमारी कंपनी से सामान मंगवाया था। जीं हां। आपका आर्डर नंबर ये था। वे आर्डर नंबर पढ़ कर बताता है। जीं हां। तो कंपनी की योजना के तहत हमने लक्की ड्रा निकाले है। जिसमें आपके लक्की ड्रा में आपने टाटा सफारी जीती है। मै आपको एकाउंट नंबर भेज रहा हूं। इसे पाने के लिए आपको बस इसमें 8500 रूपये जमा करवाने है। उपर लिखी बातें राजेश कुमार के साथ घटित हुई है। उन्होंने बताया कि इतना ही नही इसके बाद गाड़ी जीतवाने का दावा करने वाले व्यक्ति ने एक फोन से मैसेज कर अभिषेक झा के नाम से एसबीआई खाता व एकंाउंट नंबर 20363941402 को भी भेजा। लेकिन राजेश कुमार ने जब इस बारे में होमशाप के हैडआफिस में फोन किया तो पता चला की ऐसा कोई भी लक्की ड्रा नही निकाला गया है। और जानकारी मिली कि ये कोई फे क काल ही हो सकती है लिहाजा आप उसमें पैसे न जमा करवाएं। वहीं भेजे गए एकांउट व आईएफएससी कोड को इंटरनेट पर डाले जाने पर पता चला की एक ांउट नंबर बिहार के दरभंगा जिले की एसबीआई शाखा दुनार में दर्ज है। राजेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने ऑनलाइन समान मंगवाया था और इसके लिए जानकारी भी होमशाप की बेवसाईट पर दर्ज की थी। लेकिन इस बात से वह हैरान है कि किस तरह भरोसेमंद कंपनी को दी गई जानकारी का गलत इस्तेमाल उन्हें लूटने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार को भी इस तरह की समस्याओं के प्रति गंभीर होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश बड़ी तेजी से डीजीटल दुनिया की ओर बढ़ रहा है। लेकिन उसके साथ ही नई समस्याएं भी पैदा हो रही है जिनके प्रति जागरूक व सजग रहने की जरूरत है। खबर लिखने का मकसद सिर्फ इतना है कि इन फै क काल के प्रति जागरूकता पैदा की जा सके। डिजिटल दुनिया की और बढ़ते हुए ऐसे लोगों को बेनकाब किया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

The Second order of signification: Roland Barthes

Ratti masha tola

Krantijyoti Savitri Bai Phule Hindi