Draityon Ka Elaanama
दरातियों का एलांनामा
कि उनका मुहं
हाकिमों
की ओर मोड़ा जाए
इस बार फ़सल ही नहीं
बर्बरता को भी
उखाड़ा जाए...
जुल्म को ढाह कर
जो
बने हैं हुक्मरां
लोकराज क्या है
इस बार
उनको
विस्तार से बताया जाए..
रुजगार डकारा
तालीम डकारी
डकार गए सारा पब्लिक सेक्टर
होती है
स्वर की हद क्या
इस बार उनको बताया जाए
-गुलशन उधम
Comments
Post a Comment