Rape Culture Shay Ho

रेप कल्चर क्षय हो

रेप कोई घटना नहीं होती
ये एक जानभुज कर किया गया अपराध होता है जिसमें ताकत मिलती है rape culture से, जी हां , हमारे समाज मे रेप संस्कृति है, जो रोज दर रोज रेप को सींचती है, उसकी picture paste की जा रही है...

...हर वक्त हमारा गली देना और सुनना जाने में या अनजाने में, महिला को object ओर commodity तक ला देना...

जबकि वे इंसान और नगरिक है, जिसके पुरुष समान अधिकार हैं, जो कभी मिलते नहीं...

आपको लगे कि आपके पास सभी अधिकार हैं या आपने सभी अधिकार दिए हैं, तो यहां आपको खुद की class को देखना होगा,

और अभी दुनिया का कोई कोना पितृसत्ता से मुक्त नहीं है,

आज समझ लो या बाद में समझ लो

आगे बढ़ते हैं, हाथरस केस में dalit शब्द क्यों आ रहा है, 
महिला महिला होती है???

इस सवाल पर ये समझना जरूरी है कि ये
हाथरस बर्बरता structural violence है,
जिसमें अपराधियों अपराध ही नहीं किया अपनी क्रूरता में और आगे गए हैं उन्हें आंतकियों से कम समझना हमारा सेल्क्टिज्म है

और इस case में police और वहां का local तंत्र भी violence में हिस्सेदार है,

fir समय पर दर्ज नहीं हुई,
अस्पताल में सही इलाज नहीं मिला,

मेडिकल और फॉरेंसिक रिपोर्ट तक फर्जी बना डाली,

और तो और मरने के बाद भी इंसान की dignity होती है,

पुलिस ने खुद रात के अंधेरे में शव को जला दिया... अंतिम संस्कार तक नहीं हुआ survivor का

इस क्यों किया गया, अपराधियों को बचाने के लिए....

यहां पल में खबर फैल जाती है इस खबर को खबर बनने में 15 दिन से ज्यादा समय लग गया, क्यों हुआ ऐसा...

ये structutal violence है
जो
feudal, caste, class और patriarchal से बना है, जो अपराधी को इस बर्बरता तक जाने की शह देता है

यहां 
जाति भेदभाव से आगे बढ़ कर आंतक में बदल रहा है और हमें लग रहा है कि दलित शब्द क्यों आ हो रहा...


Comments

Popular posts from this blog

The Second order of signification: Roland Barthes

Ratti masha tola

Krantijyoti Savitri Bai Phule Hindi